चक्रवात ‘मोंथा’ ने मचाई तबाही, ओडिशा समेत कई राज्यों में हो रही झमाझम बारिश
मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर आंधी, बारिश का दौर जारी, एक साथ 3 सिस्टम हुए एक्टिव
10 से ज्यादा जिलों में पानी गिरने की संभावना व्यक्त
भोपाल/ नर्मदा पुरम। मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर आंधी, बारिश का दौर जारी, एक साथ 3 सिस्टम हुए एक्टिव, कई जिलों में पानी गिरने की संभावना, तापमान में आई गिरावट।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में रह रहकर बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं शुक्रवार को कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा प्रदेश के बाकी हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, एक डिप्रेशन और एक अन्य सिस्टम सक्रिय है। एक साथ 3 सिस्टम की एक्टिविटी होने से प्रदेश में आंधी, बारिश का दौर है। शुक्रवार को आलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, खरगोन, सतना, सीधी, सिंगरौली, रीवा और मऊगंज में हल्की बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलों में बूंदाबांदी भी हो सकती है
गुरुवार को दतिया में सबसे ज्यादा डेढ़ इंच बारिश हुई। जबलपुर में सवा इंज, मलाजखंड में पौन इंच, गुना में आधा इंच से ज्यादा और मंडला में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं नर्मदा पुरम में भी कुछ देर तक झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट देखने को मिली।

No comments:
Post a Comment