समाज में सृजनात्मक कार्य करने की बहुत जरूरत है- वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा तीन विभूतियों और कर भला सो हो भला सेवा संस्था का हुआ सम्मान यादगार संस्था द्वारा 41 वर्षाें से लगातार किया जा रहा साहित्यक, सामाजिक सांस्कृतिक आयोजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 5 October 2025

समाज में सृजनात्मक कार्य करने की बहुत जरूरत है- वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा तीन विभूतियों और कर भला सो हो भला सेवा संस्था का हुआ सम्मान यादगार संस्था द्वारा 41 वर्षाें से लगातार किया जा रहा साहित्यक, सामाजिक सांस्कृतिक आयोजन



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


समाज में सृजनात्मक कार्य करने की बहुत जरूरत है- वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा 

तीन विभूतियों और कर भला सो हो भला सेवा संस्था का हुआ सम्मान 

 यादगार संस्था द्वारा 41 वर्षाें से लगातार किया जा रहा साहित्यक, सामाजिक सांस्कृतिक आयोजन


 एके एन न्यूज नर्मदापुरम। राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत ग्रंथ लिखने वाले प्रो श्रीकृष्ण सरल की स्मृति को संजोए रखकर चार दशक से रचनात्मक कार्य करने वालों की खोज कर उनका सम्मान करना बहुत बड़ा कार्य है। वास्तव में-यादगार संस्था यादगार आयोजन कर रही है। समाज में ऐसे सृजनात्मक कार्य करने की जरूरत है। समाज को एक नई दृष्टि नई दिशा देने के लिए साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक समारोह की इस लंबी यात्रा को पूरा करने वाली यादगार संस्था को मै साधुवाद देना चाहूंगा यह बात वरिष्ठ पत्रकार लेखक रमेश शर्मा ने

नर्मदांचल की प्रसि़द्ध साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्था यादगार संस्था के 4़1 वर्ष के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कही। गार्डन के सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पं भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि यादगार संस्था द्वारा समाज की छिपी हुई प्रतिभाओं को तलाश कर उनको सम्मानित करने का भला कार्य वर्षों से किया जा रहा है। जो अनुकरणीय पहल है। विशेष अतिथि सेवा निवृत्त उप पुलिस अधीक्षक महेंद्र मीणा ने कहा कि लंबे अरसे इस प्रकार का उत्कृष्ट कार्य किया जाना बहुत ही अच्छी पहल है। इस आपाधापी के युग में इस तरह के आयोजन कठिन कार्य हैं। ऐसा कार्य विरले लोग ही कर पाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान कवयित्री श्रीमती दीपावली शर्मा की सध प्रकाशित कृति तुम सबल का विमोचन हुआ। इस मौके पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि इस संस्था के माध्यम से साहित्य को एक नई दिशा दी जा रही है। इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि साहित्य की सेवा करें। दीपाली शर्मा ने कहा कि मेरी पुस्तक के विमोचन से मैं बहुत अभीभूत हूंं। संस्था के संरक्षक डॉ संतोष व्यास ने पुस्तक तुम सबल हो के परिप्रेक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किए। दूरदर्शन कलाकार ओपी शर्मा ने गीत संगीत की प्रस्तुति दी।

तीन विभूतियों और कर भला सो हो भला संस्था को सम्मानित किया

यादगार संस्था द्वारा इस बार साहित्य के क्षेत्र में नारायण श्रीवास्तव करेली, संगीत के क्षेत्र में.राकेश दुबे एवं खेलकूद के क्षेत्र में अनुराग मिश्रा नर्मदापुरम्, समाज सेवा के क्षेत्र में कर भला सो हो भला संस्था ग्राम बमुरिया के देवेंद्र राजपूत व अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया।

सम्मानित श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज के युग में सभी व्यस्त हैं संस्था के द्वारा समाजसेवा और साहित्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य किया जा रहा है। उत्कृष्ट खिलाड़ी अनुराग मिश्रा, संगीतकार राकेश दुबे और कर भला सो हो भला संस्था के देवेंद्र राजपूत ने भी अपने संस्मरण सुनाए। 

कार्यक्रम में पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, स्व.श्री सरल के पुत्र धर्मेंद्र सरल और प्रौत्र अभिषेक सरल, मुख्य संयोजक खेमचंद यादवेश, के साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश उपाध्याय, पं गिरिमोहन गुरू, नित्यगोपाल कटारे, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष अरूण शर्मा, तेजेस्वर मिश्र, डॉ हंसा व्यास, गोपीकांत घोष, डॉॅॅॅ नमन तिवारी, हरिओमदीक्षि, ललित मोहन यादव, आरके हास, संयोजक तुकाराम खेमचंद यादवेश, सहसंयोजक संतोष यादव अध्यक्ष मोहन यादव कार्यकारी अध्यक्ष बलराम शर्मा, उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव सचिव मुकेश यादव, सहसचिव लखन पारूलकर, आनंद रामदेव, क्षणिकाकार बाबूलाल कदम, महेश मूलचंदानी, सुभाष यादव रामसेवक शर्मा, बालचंद पटेल, नरेंद्र पटेेल, रजनी शंकर यादव यादव, धनराज यादव, गोवर्धन यादव,राजकुमार यादव, क्षेत्र के साहित्यकार कलाकार पत्रकार यादव समाज के अनेक नागरिक व पूर्व कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। समापन अवसर पर यादव समाज के कलाकारों ने पहलगाम घटना पर एक आकर्षक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। संचालन बलराम शर्मा व आभार प्रदर्शन तुकाराम यादव ने किया। 


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here