राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत नर्मदापुरम में पांच दिवसीय कृषि सखी प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारंभ “पहला सुख निरोगी काया ही राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती का मुख्य उद्देश्य है”-- उपेंद्र कुमार शुक्ला - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 5 October 2025

राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत नर्मदापुरम में पांच दिवसीय कृषि सखी प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारंभ “पहला सुख निरोगी काया ही राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती का मुख्य उद्देश्य है”-- उपेंद्र कुमार शुक्ला


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत नर्मदापुरम में पांच दिवसीय कृषि सखी प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारंभ

“पहला सुख निरोगी काया ही राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती का मुख्य उद्देश्य है”--  उपेंद्र कुमार शुक्ला


एके एन न्यूज नर्मदापुरम// राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत आज नर्मदापुरम जिले में पांच दिवसीय (4 से 8 अक्टूबर) आवासीय कृषि सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अतिथि स्वागत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. संजीव कुमार गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य, कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र पवारखेड़ा उपेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि “पहला सुख निरोगी काया” ही प्राकृतिक खेती का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पोषणयुक्त भोजन और स्वस्थ जीवन के लिए पुनः प्राकृतिक खेती की ओर लौटना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी स्वस्थ रहें और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हो सके।

आत्मा परियोजना के सहायक संचालक गोविंद मीणा ने कहा कि कृषि सखी किसानों और वैज्ञानिकों के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो इस राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की सफलता में अहम भूमिका निभाने जा रही हैं। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तथा मिशन की विस्तृत जानकारी दी।

प्रथम तकनीकी सत्र में डॉ. संजीव कुमार गर्ग ने प्राकृतिक खेती के वैज्ञानिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती न केवल मानव स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाती है बल्कि मृदा की उर्वरता को पुनः जीवित करती है। और हमारे प्राकृति की जैव विविधता के बिना जीवन संभव नहीं है साथ उन्होंने जीवामृत, घनजीवामृत एवं अन्य जैविक घटकों में मौजूद करोड़ों जीवाणु मृदा के लिए वरदान सिद्ध होते हैं, जो प्राकृतिक खेती की आत्मा हैं।

मंच संचालन डॉ. प्रवीण सोलंकी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. राजेंद्र पटेल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था केंद्र के सहायक सुमित चौरे द्वारा की गई। प्रशिक्षण में नर्मदापुरम जिले के चार विकासखंड नर्मदापुरम, सिवनी मालवा, केसला एवं माखननगर से कुल 54 कृषि सखी सम्मिलित हुईं। इनके साथ प्रत्येक विकासखंड के प्रभारी ब्लॉक तकनिकी प्रवंधक और सहायक तकनीकी प्रवंधक भी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here