मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भावांतर योजना से किसानों को मिलेगी न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, पंजीयन प्रारंभ
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। जिले में भावांतर योजना के लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुके हैं। सभी किसान भाई 17 अक्टूबर तक भावांतर भुगतान योजना के लिए पंजीयन कर योजना का लाभ उठाऐं। मंडी में फसल विक्रय के उपरांत विक्रय राशी और समर्थन मूल्य के लिए निर्धारित राशी के अंतर का भुगतान राज्य सरकार द्वारा सीधे किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से कर दिया जाएगा। इसीलिए सभी सोयाबीन किसान मध्यप्रदेश शासन की भावांतर योजना का लाभ उठाने के लिए शीघ्र पंजीयन करें।
पंजीयन कहाँ और केसे कराएं?
किसान भाई पंजीयन कराने के लिए:- सोसायटी स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र ( जिले में स्थापित किए गए है 15 पंजीयन केंद्र), ग्राहक सेवा केन्द्र/एमपी ऑनलाइन कियोस्क, या फिर सीधे "एमपी किसान ऐप" पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। सभी किसान भाई समय पर पंजीयन करें और योजना का लाभ उठाएं। साथ ही अपनी उपज का उचित मूल्य पाएं – समर्थन मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ब्लॉक लेवल कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करे ।

No comments:
Post a Comment