मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
बच्चों की मौत के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने छिंदवाड़ा में उनके परिवार से की मुलाकात
छिंदवाड़ा में चल रहे धरना आंदोलन में भी श्री पटवारी शामिल हुए
सीरप पीने से गंभीर हुए बच्चों को देखने पहुंचे नागपुर की अस्पताल मे
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल से इटारसी होते हुए सुखतवा पहुँचे जहाँ जिला कांग्रेस अध्यक्ष नर्मदापुरम शिवाकांत गुड्डन पांडेय, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय शर्मा ने श्री पटवारी से मुलाकात की। इस दौरान श्री पटवारी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डन पांडेय और संजय शर्मा को अपने साथ छिंदवाड़ा के परसिया ले गये।
जहाँ बच्चों की मौत हुई उनके परिवारों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुलाकात की और छिंदवाड़ा में चल रहे धरना आंदोलन में भी श्री पटवारी शामिल हुए। इसके पश्चात् वे नागपुर के अस्पताल में भर्ती सीरप पीने से गंभीर बीमार हुए बच्चों को देखने अस्पताल गए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ पूरे समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डन पांडेय एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय शर्मा उनके साथ रहे। इस दौरान इटारसी के कांग्रेस नेता ओम सेन, कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार भी साथ मे रहे।


No comments:
Post a Comment