मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
एसडीएम सुश्री प्रियंका भलावी ने आदिवासी अंचल ग्राम काजरी में साझा की दीपावली पर्व की खुशियां
बच्चों को वितरित किए उपहार, ग्रामीणों से की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा
सोहागपुर/ नर्मदापुरम। दीपावली के अवसर पर एसडीएम सोहागपुर सुश्री प्रियंका भलावी अनुविभाग के आदिवासी अंचल ग्राम काजरी पहुंचीं, जहां उन्होंने ग्रामीणों और बच्चों के साथ दीपोत्सव का उत्साह एवं खुशियां साझा की। इस दौरान एसडीएम सुश्री भलावी ने आदिवासी बच्चों को मिठाइयां, फटाके के पैकेट एवं अन्य उपहार भेंट किए और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी, ग्रामवासियों ने भी एसडीएम के इस आत्मीय व्यवहार को खूब सराहा।
एसडीएम ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए शासन की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजनाएं, नल-जल योजना, आंगनवाड़ी सेवाएं तथा अन्य शासकीय कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। सुश्री भलावी ने ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। ग्राम काजरी में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने एसडीएम से आत्मीय संवाद किया और उन्हें अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की।

No comments:
Post a Comment