एके एन न्यूज एडिटर इन चीफ
*जनसंपर्क मध्य क्षेत्र*
बनखेड़ी में पदस्थ सहायक प्रबंधक संदीप कुमार नामदेव को किया निलंबित
स्थानीय लोगों द्वारा सहायक प्रबंधक बनखेड़ी के खिलाफ नशे की हालत में अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने की शिकायत की गई थी
*भोपाल/ पिपरिया। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत पिपरिया संभाग के वितरण केन्द्र बनखेडी में सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ संदीप कुमार नामदेव को निलंबित कर दिया गया है। उप महाप्रबंधक पिपरिया दिनेश सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सहायक प्रबंधक बनखेड़ी संदीप कुमार नामदेव के खिलाफ नशे की हालत में अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने की शिकायत की गई थी।
विगत 2 अक्टूबर 2025 को नशे की हालत में ढाबा मालिक एवं ढाबा कर्मचारियों के साथ अभ्रदतापूर्ण व्यवहार करने एवं कंपनी नियमों का उल्लंघन करने के कारण सहायक प्रबंधक बनखेड़ी सदीप कुमार नामदेव को कंपनी में स्थापित नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संदीप कुमार नामदेव, सहायक प्रबंधक का मुख्यालय उपमहाप्रबंधक (सं./सं.) नर्मदापुरम् संभाग के सिवनी मालवा उपसंभाग के अधीन रहेगा। *मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल* द्वारा निलंबन की जानकारी जारी की गई है।

No comments:
Post a Comment