मनोज सोनी एडिटर-इन-चीफ
पुलिस द्वारा झंडा दिवस के तत्वाधान में सतरस्ते पर
''एक शाम शहीदों के नाम'' कार्यक्रम का किया आयोजन
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। बुधवार को पुलिस द्वारा झंडा दिवस के तत्वाधान में वर्ष भर में शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों द्वारा कर्तव्य निर्वहन के दौरान दी गई। शहादत को याद करने एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु ''एक शाम शहीदों के नाम'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा (भापुसे) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सतरस्ते पर आयोजित इस कार्यक्रम में संगीत कलाकारों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी गई। यह आयोजन पुलिस बल के अदम्य साहस एवं बलिदान की गौरवशाली परंपरा को सम्मानित करने साथ ही उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए किया गया।
श्रद्धांजलि का उद्देश्य देश की सुरक्षा एवं समाज में शांति बनाए रखने में पुलिस कर्मियों की अमूल्य भूमिका को याद कर उनके योगदान को सम्मान देना ताकि आमजन एवं नवयुवकों को प्रेरणा मिले कि पुलिस सेवा सिर्फ नौकरी नहीं, राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च समर्पण है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जीतेंद्र पाठक, डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्रीमती स्नेहा चंदेल, थानों के थानाप्रभारी एवं रक्षित केंद्र तथा थानों के अन्य पुलिस कर्मी सहित भारी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment