अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने चित्रगुप्त घाट पर चलाया अभियान, बारिश के चलते भी निकाला कचरा भारी मात्रा में फूल, पत्ती और पूजन सामग्री की बाहर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 26 October 2025

अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने चित्रगुप्त घाट पर चलाया अभियान, बारिश के चलते भी निकाला कचरा भारी मात्रा में फूल, पत्ती और पूजन सामग्री की बाहर


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने चित्रगुप्त घाट पर चलाया अभियान, बारिश के चलते भी निकाला कचरा 

भारी मात्रा में फूल, पत्ती और पूजन सामग्री की बाहर


नर्मदापुरम।अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने रविवार को बारिश के चलते भी चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया । इस दौरान घाट पर साफ-सफाई की गई और कचरा एकत्रित कर डस्टबिन में डाला गया।  भारी मात्रा में फूल ,पत्ती पूजन सामग्री इकट्ठा कर बाहर की। 

इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मातृशक्ति की जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि घाटों पर नियमित साफ सफाई अनिवार्य है। उन्होंने श्रद्धालुओं से  कहा कि वे कचरा पानी में ना डालें डस्टबिन का उपयोग करें । अश्वनी वर्मा ने कहा कि सभी समाज को इसमें योगदान देना चाहिए। महिला बाल विकास अधिकारी रश्मि वर्मा ने कहा कि घाट हमारी पहचान है। हमें मां नर्मदा के जल को स्वच्छ रखना है । उन्होंने लोगों से कहा कि पानी में गंदगी न करें और सहयोग करें। 

नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने भी साफ सफाई में हिस्सा लिया और कहा सभी साथ आए और स्वच्छता रखें। इस मौके पर अश्विनी वर्मा, अभय वर्मा, सी बी खरे, केशव देव वर्मा, आदित्य लालता प्रसाद, मनोज वर्मा, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव  मंजू श्रीवास्तव,ज्योति वर्मा, रश्मि वर्मा, प्रीति खरे, सुमन वर्मा, अनीता वर्मा, रश्मि सक्सेना, अदिति वर्मा, ऊषा वर्मा आदि मौजूद थे। समाज के लोगों ने घाट पर पड़े कचरे को एकत्र कर डस्टबिन में डाला । वहीं श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे नर्मदा में साबुन, सोडा और कास्टिक चीजों का उपयोग न करें। नर्मदा का धार्मिक महत्व बहुत इसके साथ यह प्रदेश की जीवन रेखा भी है। 

नर्मदा पुरम की पहचान की नर्मदा के घाटों से होती है। इस तरह के स्वच्छता अभियानों से न केवल नर्मदा घाटों की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने में मदद मिलती है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा घाट के किनारे जमी हुई काई, मलमा, फूल माला और अन्य सामग्री को साफ किया गया और कचरा को एकत्रित कर डस्टबिन में डाला गया।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here