ग्रामीण क्षेत्रों में शराब एवं जुआं जोरों पर प्रशासन द्वारा शीघ्र, रोक नहीं लगाई गई तो जिला कांग्रेस के नेतृत्व में ग्रामीण कांग्रेस करेगी आंदोलन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 23 October 2025

ग्रामीण क्षेत्रों में शराब एवं जुआं जोरों पर प्रशासन द्वारा शीघ्र, रोक नहीं लगाई गई तो जिला कांग्रेस के नेतृत्व में ग्रामीण कांग्रेस करेगी आंदोलन


 

ग्रामीण क्षेत्रों में शराब एवं जुआं जोरों पर 

प्रशासन द्वारा शीघ्र, रोक नहीं लगाई गई तो 

जिला कांग्रेस के नेतृत्व में ग्रामीण कांग्रेस करेगी आंदोलन


इटारसी/नर्मदापुरम। जिले के  ग्रामीण क्षेत्र में प्रमुख रूप से नर्मदापुरम एवं इटारसी शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों शराब खुलेआम बेची जा रही है। वही दूसरी तरफ जुआ भी बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है। जिसका प्रभाव ग्रामीण क्षेत्र के कई घरों पर देखा जा सकता है, आलम यह है कि इससे कई घर बर्बाद हो रहे हैं। गौरतलब है कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है। 

शासन प्रशासन से निवेदन है कि इस मामले को लेकर गंभीरता से ध्यान दें इस संदर्भ में ग्रामीण  कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रकांत बहारे ने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय से चर्चा करते हुए विस्तार से जानकारी दी। इस संदर्भ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि खुलेआम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बेची जा रही है एवं जुआं खिलाया जा रहा हैं, प्रशासन मौन है जबकि भाजपा के दो विधायकों ने भी इस संबंध में आवाज उठा चुके हैं फिर भी जुआं और शराब का काम जारी है। 

इस प्रकार कांग्रेस बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देगी। शीघ्र ही इस मामले को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं होता है तो जिला कांग्रेस बड़े पैमाने पर जन आंदोलन करेगी। इससे पहले कांग्रेस जिला कलेक्टर ज्ञापन सौंपेगी। यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार द्वारा जारी प्रेस नोट के माध्यम से दी गई है। 



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here