मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्प्रिंगडेल्स स्कूल ने जीती संभाग स्तरीय बैंड प्रतियोगिता
बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में प्राप्त किया प्रथम स्थान, अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नर्मदापुरम के लिए गर्व का क्षण, विद्यालय के बालक एवं बालिका बैंड दलों ने 27 अक्टूबर को आयोजित जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इससे पहले विद्यालय ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर नर्मदापुरम जिले का नाम रोशन किया था। आज की इस जीत के साथ विद्यालय के दोनों बैंड दल अब राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने अनुशासन, तालमेल और सुमधुर वादन से निर्णायकों और दर्शकों का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल में डीएसओ, प्राचार्यगण, और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मोना चटर्जी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा —
“हमारे छात्रों ने निरंतर उत्कृष्टता का परिचय दिया है। जिले के बाद संभाग स्तर पर भी दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करना अत्यंत गर्व की बात है। यह उनकी मेहनत, लगन और प्रशिक्षकों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का परिणाम है।” विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों और बैंड प्रशिक्षक को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कामना की और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाए दीं।

No comments:
Post a Comment