जिला नर्मदापुरम में डायल 112 के पायलटों एवं पुलिस कर्मियों को दिया गया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 4 November 2025

जिला नर्मदापुरम में डायल 112 के पायलटों एवं पुलिस कर्मियों को दिया गया


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


जिला नर्मदापुरम में डायल 112 के पायलटों एवं पुलिस कर्मियों को दिया गया


नर्मदा पुरम। CPR (C्््एएएए ओने ऐसा का प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला नर्मदापुरम में डायल 112 में पदस्थ पायलटों एवं ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को अनुभाग स्तर पर सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक चिकित्सकों ने आपातकालीन स्थिति में हृदयगति रुकने पर सीपीआर देने की विधि, श्वास पुनः प्रारंभ करने की प्रक्रिया तथा प्राथमिक उपचार (फ़र्स्ट एड) की उपयोगी जानकारी दी।

 इस प्रशिक्षण का उ‌द्देश्य डायल 112 के कर्मचारियों को आपात स्थिति में सक्षम बनाना और नागरिकों की जान बचाने के लिए तत्पर रखना है। प्रशिक्षण के अंत में उपस्थित सभी कर्मचारियों को सीपीआर का व्यवहारिक अभ्यास कराया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। यह प्रशिक्षण विभिन्न अनुभागों में चरणबद्ध रूप से आयोजित किया जा रहा है। अब तक थाना इटारसी, पिपरिया, बनखेड़ी, सोहागपुर, पथरौटा, केसला, तवानगर, सिवनी मालवा एवं शिवपुर के कर्मचारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।

 शेष थानों के डायल 112 स्टाफ का प्रशिक्षण आगामी दिनों में पूरा किया जाएगा। यह प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक  साई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसका उ‌द्देश्य आपातकालीन स्थितियों में जीवनरक्षक तकनीकी दक्षता बढ़ाना है। यह प्रशिक्षण डायल 112 की कार्यकुशलता और जनसेवा क्षमता को और अधिक 112 सशक्त करेगा ।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here