मनोज सोनी चीफ एडिटर
सूरजगंज चौराहा पर मतदाता के सहयोग हेतु शिविर का आयोजन किया
जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे के मार्गदर्शन में वार्ड क्रमांक 15, 16 ,17 ,29 का
एके एन न्यूज इटारसी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय के मार्गदर्शन में शनिवार को शहर के सूरजगंज चौराहा पर S.I.R मतदाता पूनरीक्षण कार्य को लेकर वार्ड क्रमांक 15, 16 ,17, 29 का एक विशेष शिविर का आयोजन कांग्रेस जनों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अनेक मतदाताओं ने आकर कांग्रेस जनों से अपने फार्म भरवाये। प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमसेन , S.I,R नगर के प्रभारी शेख रमजान, पूर्व पार्षद रजनीकांत सोनकर, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र मालवीय, महिला कांग्रेस की पूर्व नगर अध्यक्ष नसीम खान, विनिता बस्तरवार ,अशोक परसाई, सतीश पाराशर, रवि अग्रवाल, अनिल बस्त्तरवार, सुशील बस्तरवार, प्रवीण गांधी, संतोष बामने, प्रमोद कलोसिया, नारायण गौर, कृष्णा चौधरी, चंद्रकांत बहारे, अनिल रैकवार, मंयक कालोसिया, राजेंद्र बास्तरवार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
शिविर के पश्चात कांग्रेस नेता धर्मेंद्र मालवीय एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार वार्ड 15 के B.L.O, एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी लेने हेतु M.G.M कॉलेज पहुंचे l यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।


No comments:
Post a Comment