मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित
प्राचार्य संदीपन नीखर ने छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पुष्प हार से स्वागत किया
नर्मदा पुरम। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम अनुसार इंदौर में 28से 1नवंबर तक 69वि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता वैट लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें संस्था का खिलाड़ी छात्र विशाल बड़कुर कोमल बड़कुर क्लास 12th ने प्रतिनिधित्व किया और राज्य स्तरीय शालेय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 4th स्थान प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य संदीपन नीखर ने खिलाड़ी छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पुष्प हार से स्वागत वंदन अभिनंदन किया और कहा है कि, दूरस्थ आंचलिक ग्रामीण परिवेश की इस संस्था से खिलाड़ी ने महानगर इंदौर में अत्याधुनिक तकनीक के साधन संसाधन सुविधा पर्याप्त होने के बाद प्रतियोगिता में उपस्थित हुए और 4th रैंक हासिल की, इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय निकट भविष्य में जब नव निर्मित भवन में संचालित होगा। इस खेल स्पर्धा की होनहार प्रतिभाओं शाली खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा संस्था के खेल शिक्षक अतिथि नन्द कुमार यादव ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था होनहार प्रतिभाओं शाली खिलाड़ियों से सराबोर है बस अवसर की जरूरत है, अंत में खिलाड़ी छात्र के क्लास टीचर राहुल गुर्जर ने कहा है कि, खेल के साथ साथ यह होनहार खिलाड़ी पढ़ाई में भी बेहतर से बेहतर प्रयासरत है और यह आगामी वार्षिक परीक्षा में संस्था का नाम गौरवान्वित करेगा ऐसी मेरी शुभ कामनाएं, संस्था के क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र नामदेव ने खिलाड़ी की जिले से संभाग स्तरीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता की बिंदुबार जानकारी दी, इस विधा में विद्यालय अपनी सुविधाओं को दर किनार कर, सफलता के आयाम हासिल कर रहा है।

No comments:
Post a Comment