मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
'नवजीवन आश्रम' खुली जेल नर्मदापुरम से आज से कैदियों को सजा में मिलेगी छूट
राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर सजा में छूट माफी / विशेष परिहार का लाभ प्राप्त कर होगी रिहाई
नर्मदा पुरम। म०प्र० शासन जेल विभाग एवं जेल मुख्यालय के आदेशानुसार पात्र दण्डित बंदी गज्जू उर्फ गजेन्द्र सिंह पिता नन्हूसिंह भदौरिया के द्वारा 14 वर्ष का वास्तविक कारावास एवं परिहार सहित 20 वर्ष पूर्ण होने एवं अर्थदण्ड राशि जेल/ न्यायालय पर जमा होने से एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय में अपील लंबित न होने पर 15 नवम्बर, 2025 (राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर 'नवजीवन आश्रम' खुली जेल, नर्मदापुरम से रिहा किया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment