पचमढ़ी महोत्सव को लेकर हुई बैठक संपन्न, महोत्सव में थीम के अनुसार होंगे कार्यक्रम, कार्निवाल के साथ होगा शुभारंभ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 26 November 2025

पचमढ़ी महोत्सव को लेकर हुई बैठक संपन्न, महोत्सव में थीम के अनुसार होंगे कार्यक्रम, कार्निवाल के साथ होगा शुभारंभ

मनोज सोनी चीफ एडिटर 

 

पचमढ़ी महोत्सव को लेकर हुई बैठक संपन्न, 

महोत्सव में थीम के अनुसार होंगे कार्यक्रम, 

कार्निवाल के साथ होगा शुभारंभ


एके एन न्यूज नर्मदापुरम/ पचमढ़ी महोत्सव को लेकर संजय गांधी संस्थान में जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में हुई बैठक। बैठक में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले पचमढ़ी महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई। पचमढ़ी महोत्सव में इस बार भी कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। 

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि कार्निवाल में विभिन्न झांकियां ओर अन्य आयोजन किये जायेंगे साथ ही स्कूली बच्चे एवं कलाकार भी हिस्सा लेंगे। पचमढ़ी महोत्सव ग्राउंड से प्रारंभ होकर पचमढी शहर में घुमाकर वापस से पचमढ़ी महोत्सव ग्राउंड पर ही समाप्त होगा। इस कार्निवाल में गरबा, भांगड़ा, शिव नृत्य, क्रिसमस, आदिवासी नृत्य, प्रस्तुति एवं अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे। इसके अलावा पचमढ़ी के प्रमुख स्थानों पर प्रस्तुति दी जाएगी।

जिला पंचायत सीईओ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय सीमा में महोत्सव के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। पचमढ़ी महोत्सव बैठक के दौरान राहुल गजभिए, एसडीएम आपिक खान ,साडा सीईओ रवि नायक, साडा पूर्व अध्यक्ष कमल धूत, उपसंचालक कृषि जे आर हेड़ाऊ परियोजना अधिकारी योगेन्द्र राय, परियोजना अधिकारी शैलेष उके, एसटीआर से संजीव शर्मा, जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

स्प्रिंगडेल्स स्कूल के नन्हे–मुन्ने बच्चे निकले शैक्षणिक भ्रमण पर

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्प्रिंगडेल्स स्कूल के नन्हे–मुन्ने बच्चे निकले शैक्षणिक भ्रमण पर नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here