मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
माता शबरी कन्या शिक्षा परिषद पवारखेड़ा में
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की प्रमुख सचिव द्वारा किया गया पौधारोपण
एके एन न्यूज नर्मदापुरम// नर्मदापुरम के माता शबरी कन्या शिक्षा परिषद पवारखेड़ा में सोमवार को मेरा युवा भारत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की प्रमुख सचिव डॉ पल्लवी जैन गोविल उपस्थित थीं। कार्यक्रम में डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण किया।
उन्होंने छात्राओं से मेरा युवा भारत पोर्टल के बारे में संवाद किया और उनकी जिज्ञासा का समाधान किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने आदिवासी नृत्य और योग कला का प्रदर्शन किया तथा अतिथियों ने पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र वितरित किए और पोस्टर विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर मेरा युवा भारत मध्यप्रदेश की राज्य निर्देशक तारा पारगी, क्षेत्रीय निर्देशक राष्ट्रीय सेवा योजना अशोक कुमार श्रोती, मेरा युवा भारत जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी, जिला युवा खेल अधिकारी उमा पटेल, क्षेत्र संयोजक आदिवासी विकास विभाग, जान सरोवर वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष साहिल तिलोटिया, प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर एवं समस्त स्टाफ तथा यूथ क्लब उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश मालवीय शिक्षक द्वारा किया गया।

No comments:
Post a Comment