मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समेरिटंस स्कूल इटारसी में स्वास्थ परीक्षण शिविर आयोजित
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। समेरिटंस स्कूल इटारसी में शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ग्रुप के निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने बच्चों और उनके अभिभावकों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और प्राकृतिक एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर डॉ. आदर्श राजपूत ने स्वच्छता बनाए रखने के टिप्स दिए। डॉ. अमन शुक्ला ने बच्चों को जंक फूड और उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आगाह किया। डॉ. उमेश सिंह और डॉ. निधि जैन ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हरी सब्जियों के सेवन पर जोर दिया। डॉ. आयुषी राजपूत ने छात्रों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए योग का अभ्यास करने और अनुशासित जीवनशैली अपनाने का सुझाव दिया।
शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और छात्रों ने भाग लिया और इसकी सराहना की। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रशांत दीक्षित ने सभी के जीवन में अच्छे स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया और समाज की भलाई के लिए स्कूल द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। मंच संचालन प्रियंका पटेल और प्रीति झांझोत मैडम ने किया। अंत में प्रधानाचार्य श्री दीक्षित ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

No comments:
Post a Comment