मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
कमिश्नर ने नर्मदापुरम जिले में नरवाई के बेहतर प्रबंधन पर प्रसन्नता जाहिर की
जिले के किसान नरवाई के बेहतर प्रबंधन के लिए हुए जागरूक
नर्मदापुरम के सैकड़ो किसानों ने इस वर्ष नरवाई ना जलाकर नरवाई का किया बेहतर प्रबंधन
नर्मदापुरम// नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी सोमवार को जिले के माखन नगर एवं इटारसी तहसील के भ्रमण पर थे। इस दौरान उन्होंने गांवों में नरवाई के बेहतर प्रबंधन को देखा। इस वर्ष सैकड़ो किसानों ने अपने खेतों की नरवाई ना जलाकर नरवाई का बेहतर निष्पादन किया है। सुपरसीडर यंत्र एवं बेलर मशीन के माध्यम से खेतों की नरवाई निकाल कर इसका बेहतर निष्पादन किया है। कमिश्नर ने स्वयं खेतों पर जाकर नरवाई प्रबंधन के इस कार्य को देखा और इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए किसानों के इस कार्य की सराहना की और कहां की वह दिन दूर नहीं जब नर्मदापुरम जिले में किसानों की जागरूकता से एवं नरवाई के बेहतर प्रबंधन से नरवाई जलाना पूर्णतः बंद हो जाएगा। कमिश्नर श्री तिवारी ने भ्रमण के दौरान देखा कि नीम साड़ियां एवं आसपास के गांव के किसान नरवाई ना जलाकर नरवाई को बेलर मशीन के माध्यम से नरवाई निकाल कर इसका बेहतर प्रबंध कर रहे हैं। और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाते हुए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं।
कमिश्नर ने जिले के सभी किसानों से अपील की कि वह नीम साड़ियां एवं आसपास के गांव के किसानों द्वारा नरवाई को लेकर की जा रही बेहतर व्यवस्था को अपनाए उन्होने नरवाई निकालने के लिए कृषि यंत्रों के प्रयोग करने पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी को इसी तरह नरवाई का बेहतर निष्पादन करने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि अब नर्मदापुरम जिले के किसान भी नरवाई के बेहतर प्रबंधन के लिए जागरूक हुए हैं और उन्होंने इस वर्ष कमर कस ली है कि वह अपनी नरवाई किसी भी स्थिति में नहीं जलाएंगे और बेलर एवं सुपर सीटर यंत्र के माध्यम से नरवाई को निकालेंगे। किसानों कि यह सोच पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। इससे हमारा पर्यावरण साफ एवं स्वच्छ होगा। साथ ही नरवाई के धुएं से होने वाली सांस की बीमारी एवं अन्य गंभीर बीमारियों में भी अपेक्षित रूप से कमी आएगी।
सेवरान कंपनी कर रही है किसानों के खेतों में नरवाई का निशुल्क निदान व प्रबंधन
ग्राम नीम साड़ियां एवं आसपास के गांव में सक्रिय सेवरान एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी किसानों के खेतों में जाकर नरवाई का निशुल्क निदान कर रही है। कंपनी ने अब तक किसानों के लगभग 600 एकड़ खेत पर अपने बेलर मशीन के माध्यम से निशुल्क नरवाई को निकालकर किसानों को निशुल्क सहायता प्रदान की है। आसपास के सभी किसान उनका सहयोग लेकर अपने खेतों से नरवाई साफ करा रहे हैं। कंपनी के डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आसपास के किसान उनसे संपर्क कर रहे हैं वह किसानों के खेतों में पहुंचकर ट्रैक्टर के पीछे बेलर मशीन लगाकर 1 घंटे में 15 से 20 एकड़ के खेत से नरवाई निकाल देते हैं और यह कार्य उनके द्वारा पूरी तरह निशुल्क किया जाता है। उन्होंने बताया कि वह किसानों के नरवाई लेकर उसको अन्यत्र निष्पादन करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सेवा फ्री ऑफ कास्ट है। श्री राजपूत ने बताया कि जो भी किसान अपने खेतों से नरवाई निकालना चाहते हैं वह उनके मोबाइल नंबर 7898 513413 पर उनसे संपर्क कर सकते हैं, वह किसानों के खेतों पर पहुंच कर निशुल्क बिना कोई राशि लिए उनके खेतों से शत प्रतिशत नरवाई निकाल देm

No comments:
Post a Comment