नरवाई प्रबंधन वर्तमान के साथ साथ भविष्य की भी आवश्यकता : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने किया डोलरिया एवं धरमकुंडी ग्रामों में नरवाई प्रबंधन के उपायों का निरीक्षण किसानों से संवाद कर कहा – पराली जलाने के स्थान पर करें उसका समुचित प्रबंधन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 6 November 2025

नरवाई प्रबंधन वर्तमान के साथ साथ भविष्य की भी आवश्यकता : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने किया डोलरिया एवं धरमकुंडी ग्रामों में नरवाई प्रबंधन के उपायों का निरीक्षण किसानों से संवाद कर कहा – पराली जलाने के स्थान पर करें उसका समुचित प्रबंधन


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


नरवाई प्रबंधन वर्तमान के साथ साथ भविष्य की भी आवश्यकता : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने किया डोलरिया एवं धरमकुंडी ग्रामों में नरवाई प्रबंधन के उपायों का निरीक्षण

किसानों से संवाद कर कहा – पराली जलाने के स्थान पर करें उसका समुचित प्रबंधन


एके एन न्यूज नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने गुरुवार को सिवनी मालवा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम डोलरिया एवं धरमकुंडी का भ्रमण कर नरवाई (पराली) प्रबंधन के लिए किए जा रहे उपायों का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषकों के खेतों में पहुंचकर बेलर मशीन से नरवाई के बेल्स तैयार करने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। 

डोलरिया के कृषक शिशुपाल सिंह पटेल के खेत पर पराली प्रबंधन हेतु बेलर मशीन द्वारा किए जा रहे कार्य को देखकर कलेक्टर ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसान भाई किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। शासन द्वारा अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति का नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। 

कलेक्टर ने तहसीलदार डोलरिया को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में नरवाई जलाने की घटना पाई जाए, वहाँ संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माना अधिरोपित किया जाए। साथ ही, यदि नरवाई जलाने से किसी अन्य खेत की फसल, संपत्ति अथवा पशुओं को क्षति पहुँचती है, तो ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। 

निरीक्षण के दौरान इस दौरान उन्होंने हे रैक, रोटरवेटर, बेलर, डिस्क हैरो आदि मशीनो का निरीक्षण किया।  कलेक्टर ने सहज रूप से किसानों के बीच चौपाल लगाकर उनसे उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने सरलता पूर्वक किसान भाइयों को समझाते हुए कहा कि पराली के प्रबंधन के लिए प्रशासन द्वारा यथासंभव उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से नरवाई का प्रबंधन किया जा रहा है। किसान भाइ नरवाई ना जलाकर उसके उचित प्रबंधन की तरफ ध्यान दें यह आज की नही अपितु भविष्य की भी आवश्यकता है।

 निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित किसान श्री शिशुपाल सिंह पटेल के नरवाई प्रबंधन के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि आपके द्वारा यह जो कदम उठाया गया है वह बहुत सकारात्मक है और क्षेत्र के किसानों को भी जागरूक करने के लिए उपयोगी साबित होगा। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने नरवाई प्रबंधन के लिए किये जा रहे उपाय की भी जानकारी ली। किसानों द्वारा बताया गया कि नरवाई/ पराली के प्रबंधन के लिए बहुत ही उपयोगी विधि है।

बेलर मशीन संचालक ने बताया कि असमय वर्षा के कारण मशीन संचालन में विलंब हुआ, किन्तु अधिकतम क्षेत्र को कवर करते हुए पराली का प्रबंधन किया जाएगा। इसके लिए अन्य राज्यों से कुशल ऑपरेटर भी बुलाए गए हैं। कलेक्टर ने एसएडीओ को निर्देशित किया कि वे किसानों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें नरवाई प्रबंधन की प्रक्रिया से पूर्णतः अवगत कराएं। उन्होंने किसानों से कहा कि वे अपनी आवश्यकताओं के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर प्रशासन को सौंपें, ताकि शासन स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

निरीक्षण के दौरान उपसंचालक कृषि जे आर हेडाऊ, तहसीलदार अनिल गढ़वाल, उप यंत्री कृषि अभियांत्रिकी विभाग सहित अन्य कृषक बंधु, अधिकारी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसंधान टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here