मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जिला पंचायत सभाकक्ष में हुई विभिन्न योजनाओं और अभियान की समीक्षा बैठक
नर्मदापुरम/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशू जैन द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को मनरेगा योजनांतर्गत एक बागिया मां नाम के नाम अभियान, जल गंगा संवर्धन, नर्मदा परिक्रमा, पौधरोपण, गौशाला व अन्यू योजनाओं मद के निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई।
किसी भी स्तर पर कार्यो में लापरवाही न हो:- सीईओ श्री हिमांशु जैन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैन द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी जनपद पंचायत लक्ष्य अनुसार एक बागिया मां के नाम अंतर्गत हितग्राहियों का चयन करें। सर्वे सही किया जाये, त्रटिपूर्ण किये गये सर्वे को विलोपित कर तत्काल नये सर्वे किये जाये एवं तकनीकी अमले द्वारा कार्यो की स्वीकृति जारी कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराया जाये।
निर्माण कार्यो की समीक्षा
निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि कार्यो को समय सीमा में एवं गुणवत्ता पूर्ण कराये जाये। गौशालाओं की समीक्षा के दौरान अपूर्ण गौशाला वाली पंचायतों के सरपंच एवं सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाये एवं लापरवाही पाये जाने पर राशि बसूल किये जाने के निर्देश दिये गये।
जल गंगा संवर्धन अभियान
जल गंगा संवर्धन अभियान में निर्देश दिये गये कि जो भी कार्य स्वीकृत किये गये है उन पर मस्टर जारी किया जाना सुनिश्चित किया जाये व कार्यो को पूर्ण किया जाये। इस संबंध में प्रत्येक 15 दिवस में समीक्षा की जायेगी। बैठक में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य् कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment