मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
PMCOE नर्मदापुरम् के छात्रों ने छेदका पर्यटन ग्राम में ग्रामीण जीवन का किया अनुभव
एके एन न्यूज नर्मदापुरम/ PMCOE नर्मदापुरम् के 45 छात्रों और 4 फैकल्टी सदस्यों ने मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (MPTB) द्वारा आयोजित एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत और जनजातीय अर्थव्यवस्था के प्रति जागरुकता और सराहना विकसित करना था।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने स्थानीय खेल, बैलगाड़ी की सवारी, पलकमती नदी तक ट्रैकिंग, मछली पकड़ना, हाथ से आटा पीसना, सेतम जनजाति के पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों जैसे कई ग्रामीण अनुभवों का आनंदलिया। यह दौरा टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर भोपाल की नैनिका मीणा जो 'सेफ टूरिज्म डेस्टिनेशन फॉर वीमेन (STDW)' कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित हैं-के नेतृत्व में आयोजित किया गया। पूरे कार्यक्रम का मार्गदर्शन MPTB के डायरेक्टर (स्किल) डॉ. डी.पी. सिंह द्वारा किया गया।
पूरे दिन चले इस कार्यक्रम में छात्रों ने खीर, पूरी, आजी, चावल, दाल, अचार और पकोड़ों जैसी स्थानीय पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया। भ्रमण का समापन छेदका पर्यटन ग्राम में संचालित छह होमस्टे की सैर और एक रोचक क्विज़ के साथ हुआ, जिसने छात्रों को ग्रामीण पर्यटन की समृद्ध संभावनाओं से रूबरू कराया।

No comments:
Post a Comment