मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नर्मदापुरम संभाग के चयनित डाकघरों में संचालित
आधार नामांकन एवं अद्यतन केन्द्र पर ग्राहकों की सुविधाओं हेतु कार्य समय को विस्तारित किया
चयनित डाकघरों में प्रातः 08:00 बजे से सायंकाल 18:00 बजे तक आधार नामांकन एवं आधार अद्यतन का कार्य किया जाता है
नर्मदा पुरम। भारतीय डाक विभाग कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर, नर्मदापुरम संभाग, नर्मदापुरम द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नर्मदापुरम संभाग के चयनित डाकघरों में संचालित आधार नामांकन एवं अद्यतन केन्द्र पर ग्राहकों की सुविधाओं हेतु कार्य समय को विस्तारित किया गया है। इसके अंतर्गत उपरोक्त चयनित डाकघरों में प्रातः 08:00 बजे से सायंकाल 18:00 बजे तक आधार नामांकन एवं आधार अद्यतन का कार्य किया जाता है। सम्माननीय ग्राहको से अनुरोध है कि उपरोक्त समयानुसार सेवा का लाभ ले सकते है।

No comments:
Post a Comment