पर्यटन स्थल पचमढ़ी में रंगारंग कार्यक्रमों से होगा भव्य पचमढी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कार्निवाल से 26 से 29 दिसम्बर तक होगा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 23 December 2025

पर्यटन स्थल पचमढ़ी में रंगारंग कार्यक्रमों से होगा भव्य पचमढी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कार्निवाल से 26 से 29 दिसम्बर तक होगा


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


पर्यटन स्थल पचमढ़ी में रंगारंग कार्यक्रमों से होगा भव्य पचमढी महोत्सव

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्निवाल से 26 से 29 दिसम्बर तक होगा


नर्मदापुरम// मध्यप्रदेश का प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में पचमढ़ी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड, जिला प्रशासन, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद ओर साडा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मनोरंजन के होंगे सभी कार्यक्रम वॉलीवुड सिंगर टीवी में चल रहे विभिन्न सीरियलों सारेगामा, इंडियन आइडियल के कलाकार हास्य/मिमिक्री कलाकार, मैजिशियन, डांस ग्रुप, एवं आर्मी बेंड पचमढ़ी की होगी आकर्षक एवं अन्य प्रस्तुति दी जाएंगी साथ ही होगा भव्य कार्निवाल से से होगा कार्यक्रम का शुभारंभ।  कार्निवाल का शुभारंभ सीएमराइस स्कूल ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर में घुमाकर वापस से पचमढ़ी महोत्सव ग्राउंड पर ही समाप्त होगा। इस कार्निवाल में शिव बारात, क्रिसमस, आदिवासी नृत्य, प्रस्तुति एवं अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे। इसके अलावा पचमढ़ी के प्रमुख स्थानों पर प्रस्तुति दी जाएगी।

पचमढ़ी महोत्सव 2025 कार्यक्रम सूची

दिन 1: 26 दिसंबर 2025

- उद्घाटन समारोह

- गणेश वंदना

-  ऑर्केस्ट्रा संगीतकारों की टीम द्वारा बॉलीवुड नृत्य प्रदर्शन

वैशाली रैकवार, अखिलेश तिवारी, जतिन श्रॉफ और शिवम द्वारा नए पुराने गानों की प्रस्तुति दी जाएगी

दिन 2: 27 दिसंबर 2025

आर्मी बैंड की शानदार प्रस्तुति

- ऑर्केस्ट्रा संगीतकारों की टीम द्वारा बॉलीवुड नृत्य प्रदर्शन एवं स्टैंडअप कॉमेडी और मैजिशियन

- गायिका पूजा ठाकरे द्वारा प्रस्तुति (इंडियन आइडल फेम और बहुमुखी कलाकार गायिका) द्वारा नए गानों की प्रस्तुति दी जाएंगी 

दिन 3: 28 दिसंबर 2025

- सह-गायकों के साथ प्रसिद्ध गायक अतुल पंडित द्वारा प्रस्तुति

- नृत्य मंडली का प्रदर्शन

  ऑर्केस्ट्रा संगीतकारों की टीम द्वारा प्रस्तुत एवं पर्यटकों के मनोरंजन के  लिए होगा सभी प्रकार की प्रस्तुतियां - हास्य कलाकार/मिमिक्री कलाकार द्वारा प्रस्तुति

दिन 4: 29 दिसंबर 2025

चौथे दिन सारेगामा की फाइनलिस्ट इशिता विश्वकर्मा देंगी सदाबहार गानों की प्रस्तुतियां साथ ही

- विनती सिंह और दिव्यांश वर्मा द्वारा प्रस्तुति

- नृत्य मंडली का प्रदर्शन

- समकालीन शास्त्रीय नृत्यांगना हृतंभरा द्वारा प्रस्तुति

- 80 और 90 के दशक की धुन अनिल नगरुरकर द्वारा प्रस्तुति

- गायक दिव्यांश वर्मा द्वारा प्रस्तुति (द वॉइस फेम और परफॉर्मर आई से)

No comments:

Post a Comment

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी विभाग अपनी उत्कृष्ट गतिविधियां पोर्टल पर अपलोड करें - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी कमिश्नर ने संभागीय समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी विभाग अपनी उत्कृष्ट गतिविधियां पोर्टल पर अपलोड करें - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी कमिश...

Post Top Ad

Responsive Ads Here