तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के तहत कोटपा एक्ट की धारा 4, 5, 6 और 7 के तहत जनसमुदाय और दुकानदारों को समझाइश दी तथा उल्लंघनकर्ताओं के चालान काटे - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 5 December 2025

तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के तहत कोटपा एक्ट की धारा 4, 5, 6 और 7 के तहत जनसमुदाय और दुकानदारों को समझाइश दी तथा उल्लंघनकर्ताओं के चालान काटे

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


“तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के तहत

कोटपा एक्ट की धारा 4, 5, 6 और 7 के तहत जनसमुदाय और दुकानदारों को समझाइश दी तथा उल्लंघनकर्ताओं के चालान काटे


नर्मदापुरम/ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरसिंह गेहलोत के निर्देशन में “तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के तहत शुक्रवार 05 दिसम्‍बर को इटारसी नगर में व्यापक जागरूकता एवं तम्‍बाकू निषेध कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोटपा एक्ट की जिला एंफोर्स कमेटी ने एमजीएम कॉलेज चौराहा, रेलवे स्टेशन, सिविल अस्पताल और बस स्टैंड क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उपयोग पर प्रतिबंध की जानकारी दी और नाबालिगों को तंबाकू बेचने वाले विक्रेताओं को चेतावनी दी।

कमेटी में जिला नोडल अधिकारी डॉ. रजनी कुशवाहा, दंत चिकित्सक डॉ. मिलन सोनी, जिला स्वास्थ्य मीडिया प्रभारी सुनील साहू, थाना उपनिरीक्षक अरविंद बेले, युवा खेल कल्याण विभाग से प्रीतम पूर्वीया, जिला पंचायत से गुलशन खान और आरक्षक नरेंद्र राजपूत शामिल थे। उन्होंने कोटपा एक्ट की धारा 4, 5, 6 और 7 के तहत जनसमुदाय और दुकानदारों को समझाइश दी तथा उल्लंघनकर्ताओं के चालान काटे।

कमेटी ने धूम्रपान तम्बाकू उत्पादों का  उपयोग कर रहे युवाओ को बताया कि जिला अस्पताल में संचालित तंबाकू निषेध केन्द्र और मन कक्ष के माध्यम से तंबाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों को निःशुल्क काउंसलिंग, मनो‑समाजिक सहयोग और निकोटिन रिप्लेसमेंट थैरेपी (NRT) प्रदान की जा रही है। अधीक्षक डॉ. आर के चौधरी ने बताया कि हाल ही में पीएनसी वार्ड में भर्ती एक महिला के परिजन द्वारा तंबाकू गुटखा खाए जाने पर चालान काट कर स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। दंत चिकित्सक ने कहा कि NRT तंबाकू की तलब को कम करने और व्यावहारिक लक्षणों को नियंत्रित करने में प्रभावी है, जिससे कैंसर, हृदय रोग और फेफड़ों की बीमारियों के जोखिम में कमी आती है। शहर थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने कोटपा एक्ट को प्रभावी बनाने के लिए जिला इंफोर्स कमेटी के साथ समन्वय बैठक आयोजित की।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here