मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
71 बंडल संदिग्ध चाइनीज मांझा जब्त, दुकानों का किया औचक निरीक्षण
नर्मदा पुरम। चाइनीज़ मांझा के विक्रय की रोकथाम हेतु कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र में पतंग एवं मांझा विक्रेताओं की दुकानों की सघन निरीक्षण एवं कार्रवाई की गई। इस दौरान जयस्तंभ चौक, अमर चौक एवं ग्वालटोली क्षेत्रों में दुकानों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान राठौर पतंग एवं किराना केंद्र, ग्वालटोली, फुटकर विक्रेता, जयस्तंभ चौक तथा राज़ी किराना, सिवनी नाका पर विक्रय हेतु रखे गए मांझा को जांचा गया। जांच में मांझा संदिग्ध पाए जाने पर कुल 71 बंडल मांझा जब्त किया। उक्त कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, अपर तहसीलदार शक्ति तोमर, राजस्व विभाग एवं नगर पालिका का अमला उपस्थित रहा।


No comments:
Post a Comment