बच्चों को बताया आपदा से कैसे निपटें समेरिटंस विद्यालय में आपदा प्रबंधन कार्यशाला - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 24 December 2025

बच्चों को बताया आपदा से कैसे निपटें समेरिटंस विद्यालय में आपदा प्रबंधन कार्यशाला


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

 

बच्चों को बताया आपदा से कैसे निपटें

समेरिटंस विद्यालय में आपदा प्रबंधन कार्यशाला


नर्मदापुरम। समेरिटंस विद्यालय सांदीपनी परिसर में चल रही कार्यशालाओं के तहत बुधवार को आपदा प्रबंधन, ब्यूटी एंड वेलनेस और ग्राफिक्स डिजाइन विषय पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं में सैकड़ों बच्चों ने सहभागिता की और विषय विशेषज्ञों से विषय के संबंध में जानकारी प्राप्त की। ज्ञात रहे कि विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उक्त कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। 

सीखें आपदा प्रबंधन के गुर

बुधवार को होमगार्ड के प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी और एनडीआरएफ की टीम के सदस्यों ने बच्चों को प्राकृतिक आपदा से निपटने की गुर बताए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बताया कि बाढ, भूकंप, आगजनी या अन्य प्रकार की आपदा के दौरान हमें क्या करना चाहिए। हम अपनी और अन्य लोग की जान कैसे बचा सकते हैं। तुम के सदस्यों ने इस दौरान राहत और बचाव कार्य का डेमो भी दिया। 

ब्यूटी और वेलनेस के टिप्स

एक अन्य कार्यशाला में ब्यूटी एक्सपर्ट नेहा साहू ने बच्चों को ब्यूटी और वेलनेस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि इसमें हमें क्या सावधानी रखनी चाहिए और इस फील्ड में करियर के स्कोप के बारे में भी जानकारी दी। एक अन्य कार्यशाला में मुस्कान राज के ग्राफिक्स डिजाइन करने का प्रशिक्षण दिया। 

विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने बताया कि इसके पूर्व मशरूम उत्पादन मास मिडिया और अन्य विषय की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में और कार्यशालाएं भी होगी।


No comments:

Post a Comment

बच्चों को बताया आपदा से कैसे निपटें समेरिटंस विद्यालय में आपदा प्रबंधन कार्यशाला

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    बच्चों को बताया आपदा से कैसे निपटें समेरिटंस विद्यालय में आपदा प्रबंधन कार्यशाला नर्मदापुरम। समेरिटंस विद्यालय सां...

Post Top Ad

Responsive Ads Here