पेंशनर वेलफेयर एसोसियन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
नर्मदा पुरम। पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि संगठन को नर्मदापुरम जिले के सेवानिवृत हुए पेंशनरों की निरंतर शिकायत प्राप्त हो रही है। दिनांक 30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त पेंशनरों को शासन आदेश के अनुसार एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाना है, जिससे संबंधित प्रकरण बड़ी संख्या में लंबी चल रहे हैं।
शासन आदेश के बावजूद भी प्रकरणों के निर्माण करण में गंभीरता नहीं बरती जा रही है, पेंशनरों के अर्जित अवकाश के प्रकरण का निर्धारण नहीं किया जा रहा है, एवं उनकी स्वीकृति एवं भुगतान में पक्षपात किया जा रहा है, पेंशनरों को अर्जित अवकाश प्रकरणों के आरक्षण के लिए सीएम हेल्पलाइन का सहारा लेना पड़ रहा है जो की बेहद अफसोस जनक है विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल स्तर पर प्रकरणों के निराकरण करने के कोई समय सीमा नहीं है संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी द्वारा ज्ञापन में अधिनस्थ विकासखंड व संकुल स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जावे एवं समीक्षा उपरांत निष्कर्ष के सदस्यों का अवगत कराये जाने का अनुरोध किया है
ज्ञापन सौंपते समय
दिनेश चतुर्वेदी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, रूपेंद्र गौर, चंद्रशेखर शर्मा, विनोद दुबे, जेपी सोनी, सुभाष बरेले, मुकेश तिवारी, आर एस रैकवार, राजेंद्र गुप्ता, एवं संगठन के सदस्य सहित अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment