समेरिटंस बायां में वार्षिक कार्यक्रम आरोहण आयोजित
नर्मदा पुरम/ बायां। समेरिटंस विद्यालय बायां में वार्षिक कार्यक्रम आरोहण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में तहसीलदार बुधनी ललित सोनी, थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, बीआरसी मणिशंकर शर्मा, ब्रह्मकुमारी नीलम दीदी उपस्थित रही। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखने योग्य था। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति, माटी की धरोहर और ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियों ने दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए डायरेक्टर डॉक्टर आशुतोष कुमार शर्मा और डॉ नीलम शर्मा ने संस्था प्राचार्य अपर्णा तिवारी और स्टाफ को बधाई दी।

No comments:
Post a Comment