मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समेरिटंस खेल स्पर्धा का समापन
नर्मदापुरम। समेरिटंस विद्यालय सांदीपनी परिसर के प्री प्राइमरी विभाग के बच्चों की खेल स्पर्धा समेरिटंस स्पोर्ट्स गाला 2025 का समापन समारोह पूर्वक हुआ, जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अतुल सेठा थे।
उन्होंने विद्यार्थियों को खेल के महत्व, शारीरिक शिक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में बताया। प्री प्राइमरी इंचार्ज स्वाति खंपरिया ने स्पर्धा आयोजन की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, मैनेजर शिखा खंपरिया, कोऑर्डिनेटर आरके सिंह उपस्थित रहे। अभिवावकों के लिए आयोजन में खेल प्रभारी डॉ सचिन खंपरिया का विशेष योगदान रहा। आयोजन में विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।


No comments:
Post a Comment