मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नपा की टीम ने रूकवाया अवैध निर्माण
सतरस्ते से हटाए अतिक्रमणकारी, किया जुर्माना
नर्मदापुरम्। कलेक्टर के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा अतिक्रमणकारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। विगत दो दिनों में सतरस्ते, इंदिरा चौक, हीरो होण्डा चौक आदि स्थानों से सड़क किनारे व्यवसाय कर यातायात में व्यवधान उत्पन्न कर रहे फल एवं सब्जी ठेले वालों को हटाकर उन्हें निर्धारित स्थल पर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही हिदायत दी जा रही है कि दोबारा यातायात में व्यवधान उत्पन्न किया तो सामग्री जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
दो दर्जन अतिक्रमणकारियों को सड़क से हटाया
अतिक्रमण दल सहप्रभारी ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर सड़क मार्ग अवरूद्ध करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। विगत दोनों में दो दर्जन से अधिक फल एवं सब्जी के ठेले वालों को हटाकर उन्हें निर्धारित स्थल पर पहुंचाया गया। साथ ही जुर्माना भी किया जा रहा है। अतिक्रमण दल और राजस्व शाखा हरीश गोस्वामी, ब्रजेश सारवान, सुनील अवस्थी, दिलावर बेग, शेख सिकंदर, शैलेंद्र साहू समस्त राजस्व की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
अवैध निर्माण रुकवाया
वार्ड क्रमांक 30 में अवैध रूप से मकान निर्माण कर रहे वीरेंद्र मालवीय का मौके पर पहुंचे पर नगरपालिका की टीम ने कार्य रुकवाया। साथ ही निर्माणकर्ता को हिदायत दी। कार्रवाई के दौरान उपयंत्री दीक्षा तिवारी, आयुषी रिछारिया, स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी सहित अतिक्रमण दल सहप्रभारी सुनील राजपूत भी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment