मुंबई. 500 करोड़ रुपए से अधिक की बैंक धोखाधड़ी के मामले में बुधवार को ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व विधायक व नागरी सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेकानंद शंकर पाटील को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के पनवेल स्थित करनाला नागरी सहकारी बैंक में रिजर्व बैंक ने अपनी आडिट में पाया कि बैंक के 17 ब्रांचों में कई लोन अकाउंट खुले हैं जो सही नहीं है। जून 2020 में बैंक से प्रति खाते से 500 रुपए से अधिक निकाली पर रोक लगा दी गई।
आरबीआई की audit के बाद नवी मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने 76 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, फ्राड और क्रिमिनल केस दर्ज किए। इन 76 लोगों में पाटील भी शामिल थे। ईओडब्ल्यू के एफआईआर को बेस बनाकर ईडी ने मनी लांड्रिंग केस दर्ज किया। विवेकानंद शंकर पाटील करनाला नगरी सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं। इस बैंक फ्राड में 512 करोड़ रुपए के फ्राड का केस दर्ज है। बताया जा रहा है कि नवी मुंबई के करनाला स्पोर्ट्स अकादमी के लिए धन को डायवर्ट किया गया था।

No comments:
Post a Comment