तीसरी लहर की आहट….महाराष्ट्र के 7 गांवों में फिर लॉकडाउन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 25 June 2021

तीसरी लहर की आहट….महाराष्ट्र के 7 गांवों में फिर लॉकडाउन

 मुबंई. महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। यहां के कुछ जिले कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन लगाया गया है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कोरोना हॉटस्पॉट वाले सात गांवों को बंद करने का फैसला किया है। जिसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार का काटेवाड़ी गांव भी शामिल है। 

पुणे जिले के बारामती तालुका में अब भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। महामारी की दूसरी लहर के वक्त यहां एक दिन में 500 मरीज पाए जा रहे थे। हालांकि तब से लेकर अब तक यहां मरीजों की संख्या में गिरावट आई है, लेकिन लॉकडाउन में छूट के बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मामलों में इजाफा हो रहा है। इसलिए बारामती प्रांताधिकारी दादासाहेब कांबले ने तालुका के सात बड़े गांवों में एक बार फिर से 7 जुलाई तक लॉकडाउन बहाल कर दिया है।

बता दें कि बारामती में अब तक 25 हजार 431 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 24 हजार 474 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल गांव में 950 से ज्यादा एक्टिव केस मौजूद हैं। जिसके कारण संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। मामलों को नजर अंदाज न करते हुए उपमुख्यमंत्री के गांव में प्रशासन ने कोविड टेस्ट करवाया था, जिसमें 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद प्रशासन द्वारा सात दिन के बंद का एलान किया गया।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here