नई दिल्ली. पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में होनेवाली फेरबदल की अटकलों के बीच आज केंद्रीय मंत्रिमंडल और आर्थिक मामलों पर बनी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक होने वाली है. बुधवार को होनेवाली इस बैठक पर निगाहें टिकी हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों से कुछ महत्वपूर्ण नेता पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं. बता दें कि शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के एनडीए गठबंधन से बाहर होने और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रहे रामविलास पासवान की मौत के बाद मंत्रिमंडल में कुछ अहम पद खाली हैं. इन पदों के लिए अब नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं.
नए चेहरों पर हो सकता है आज फैसला
बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहले मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी जोरशोर से चल रही है और प्रधानमंत्री मोदी खुद अलग-अलग मंत्रियों को समूह में बुला कर उनके मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं. इन बैठकों में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे हैं. वहीं मोदी मंत्रिमंडल में कौन-कौन से नए चेहरे शामिल किए जाएंगे, अबतक ये फैसला नहीं हुआ है.मंत्रिमंडल विस्तार के कयास के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भी मंत्रिमंडल के सहयोगियों और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. हाल की लगभग सभी बैठकों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे थे. जानकारों का मानना है कि यह केंद्रीय कैबिनेट में विस्तार और फेरबदल के पहले की कवायद हो सकती है.सूत्रों के मुताबिक, पीएम आवास पर मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा पिछले गुरुवार से शुरू हुई है और अब तक तीन समूहों से उनके कामकाज का जायजा लिया जा चुका है.

No comments:
Post a Comment