पर्यटकों के लिए कल से खुलेंगीअजंता-एलोरा की गुफाएं, टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 16 June 2021

पर्यटकों के लिए कल से खुलेंगीअजंता-एलोरा की गुफाएं, टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन

 

औरंगाबाद.महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति में सुधार के बाद औरंगाबाद जिले के अजंता-एलोरा  समेत तीन अन्य ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटकों के लिए गुरुवार से खोला जा रहा है. ये स्थल पिछले तीन महीने से ज्यादा समय से बंद हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. जिला प्रशासन ने बीबी का मकबरा, औरंगाबाद गुफा, दौलताबाद किला समेत इन 5 ऐतिहासिक स्थलों पर दर्शकों की मौजूदगी की संख्या की सीमा भी तय की है. 

यहां सुबह और दोपहर में दो सत्रों में 2,000 पर्यटक ही आ सकते हैं और टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन होगी और पर्यटकों को महामारी संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने सभी केंद्रीय संरक्षित इमारतों, स्थलों और संग्रहालयों को बुधवार से खोलने की घोषणा की है. अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि एएसआई के आदेश के बाद औरंगाबाद जिला आपदा एवं प्रबंधन अथॉरिटी प्रमुख और जिला कलेक्टर सुनील चव्हाण ने 17 जून से औरंगाबाद में पर्यटन स्थलों को खोलने को हरी झंडी दिखा दी. हालांकि, औरंगाबाद जिले में एएसआई के दायरे में आने वाले मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here