पात्रता नियमों में बदलाव नहीं होगा : आईटीएफ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 13 June 2021

पात्रता नियमों में बदलाव नहीं होगा : आईटीएफ

 





कोरोना महामारी के कारण आई बाधा को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कहा है कि वह अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की टेनिस स्पर्धाओं की प्रवेश सूची को अंतिम रूप देने के लिए सात जून 2021 की एटीपी और डब्ल्यूटीए रैंकिंग का उपयोग करेगा। आईटीएफ ने साथ ही कहा कि खिलाड़ियों के पात्रता नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। पुरुष और महिला वर्ग की एकल स्पर्धाओं में 64 खिलाड़ियों का ड्रॉ होगा, जिसमें 56 खिलाड़ियों को सात जून 2021 की रैंकिंग के अनुसार ही सीधा प्रवेश मिलेगा।

एक राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसी) टेनिस स्पर्धा के लिए अधिकतम चार खिलाड़ी भेज सकती है। इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले सात 23 जुलाई से आठ अगस्त तक स्थगित किया गया है।

आठ आईटीएफ स्थान होंगे, जिसमें से छह महाद्वीपीय क्वॉलीफिकेशन के आधार पर दिए जाएंगे। एशिया महाद्वीप से एशियाई खेल 2018 के चैंपियन को यह स्थान मिलेगा और वह मुख्य ड्रॉ में जगह बनाएगा। युगल में 32 जोड़ियों का ड्रा होगा जिसमें कट ऑफ तिथि तक शीर्ष 10 में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को सीधे प्रवेश मिलेगा। वे अपनी पसंद का जोड़ीदार चुन सकते हैं बशर्ते वह खिलाड़ी एकल या युगल रैंकिंग में शीर्ष 300 में शामिल हो। वहीं मिश्रित युगल में 16 जोड़ियों के बीच मुकाबला होगा और एकल तथा युगल मुकाबले के लिए पहले से नामित खिलाड़ियों में से ही ये जोड़ियां बनेंगी।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here