अभी संन्यास का इरादा नहीं : छेत्री - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 13 June 2021

अभी संन्यास का इरादा नहीं : छेत्री

 

नई दिल्ली । भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि वह अभी खेल से संन्यास नहीं लेंगे। छेत्री के अनुसार वह अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि खेल को लेकर उनका उत्साह बना हुआ है। छेत्री ने लंबे समय तक के लक्ष्य तय करने से इंकार किया है। उन्होंने कहा, मैं अभी संन्यास के बारे में विचार नहीं कर रहा क्योंकि मैं अभी अपने खेल का आनंद ले रहा हूं। मैं पहले से भी ज्यादा फिट हूं। मैं 36 साल का हूं लेकिन देश के लिये खेलने का जोश और जुनून पहले की ही तरह बना हुआ  है।

छेत्री ने कहा, लोग पूछते हैं कि मैं 36 साल का हूं और कितने समय तक खेलूंगा। मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देता। लोगों की अपनी राय होती है और मुझे इसमें कोई आपत्ति भी नहीं है। जिस दिन मैं अपने खेल का आनंद नहीं ले पाउंगा, उस दिन स्वयं ही खेल को अलविदा कह दूंगा। उन्होंने कहा कि उम्र के साथ अपने खेल के बारे में वह ज्यादा समझने लगे हैं और उन्हें पता है कि वह कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, कठिन बात प्रेरणा बनाये रखना है।

 

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here