मेरठ . मां-बाप की मर्जी के खिलाफ अपनी पसंद के लड़के से लव मैरिज करने वाली लड़की की ठीक 13 दिन बाद मौत हो गई। लड़की के माँ-बाप ने इसे कोरोना से मौत बताया, लेकिन अब जो हकीकत सामने आई है, वह चौंकाने वाली है। अब पुलिस ने लड़की के माँ-बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लड़की के शव को भी बरामद कर लिया है।
क्या है मामला
30 वर्षीय फरमान ने आरोप लगाया है कि साइना को उसके परिवार वालों ने इसलिए मार डाला क्योंकि उसने उनकी मर्जी के खिलाफ शादी की थी। लिसादी गेट निवासी 27 वर्षीय साइना की शादी फरमान से हुई और उन्होंने 17 मई को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया। साइना की 31 मई की रात रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
फरमान का दावा है कि उनके ससुराल वालों ने उन्हें बताया था कि साइना ने पेट दर्द की शिकायत की थी और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, हाल ही में, उसे यह सूचना मिली थी कि उसकी पत्नी की हत्या उसके माता-पिता द्वारा की जा सकती है जो शादी से नाखुश थे। अपनी शिकायत में फरमान ने कहा कि उनके पास एक ऑडियो रिकॉर्डिंग है जो उसकी पत्नी की यातना की गवाही देती है, जब उसे मारने का पहला प्रयास किया गया था। लिसादी गेट थाने में साइना के पिता और चाचा समेत छह नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है।
मेरठ कोतवाली के सर्कल ऑफिसर अरविंद चौरसिया ने कहा, “सबूत के तौर पर, हमें एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है, लेकिन इसकी प्रामाणिकता का पता लगाना बाकी है। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे.”

No comments:
Post a Comment