पुणे में तैयार हुआ कोरोना को खत्म करने वाला मास्क - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 14 June 2021

पुणे में तैयार हुआ कोरोना को खत्म करने वाला मास्क

 पुणे . विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने सोमवार को कहा कि पुणे के एक स्टार्ट-अप ने थ्रीडी प्रिंटिंग और दवाओं से एक ऐसा मास्क तैयार किया है जो अपने संपर्क में आने वाले विषाणुओं को निष्क्रिय कर देता है। थिंक्र टेक्नॉलोजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाए गए इन मास्कों पर विषाणु रोधक एजेंट का पेस्ट होता है। डीएसटी ने बताया कि यह पेस्ट सार्स-कोव-2 को निष्क्रिय कर देता है। 

ऐसे करता है काम

पेस्ट में उपयोग लाई गई सामग्री सोडियम ओलेफिन सल्फोनेट आधारित मिश्रण है। जब वायरस पेस्ट के संपर्क में आता है तो उसकी बाहरी झिल्ली नष्ट हो जाती है। पेस्ट की सामग्री सामान्य तापमान पर स्थिर होती है और उसका सौंदर्य प्रसाधनों में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। 

ऐसे हुए इंस्पायर

थिंक्र टेक्नॉलोजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक निदेशक शीतलकुमार जामबाद ने कहा, ‘‘ हमने महसूस किया कि मास्क संक्रमण रोकने में एक बड़ा औजार बन जाएगा। लेकिन उस समय उपलब्ध और आम लोगों की पहुंच में आने वाले ज्यादातर मास्क घर में बने और अपेक्षाकृत कम गुणवत्ता के थे। ’’उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे में उच्च गुणवत्ता की मास्क बनाने की जरूरत ने हमें परियोजना को हाथ में लेने को प्रेरित किया। यह संक्रमण को फैलने से रोकने की एक बेहतर पहल थी। ’’




No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here