जूताकांड का डर …. केजरीवाल की पीसी से पहले ही लोगों से उतरवाए गए जूते-चप्पल - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 14 June 2021

जूताकांड का डर …. केजरीवाल की पीसी से पहले ही लोगों से उतरवाए गए जूते-चप्पल

 अहमदाबाद. दिल्ली के सीएम केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे लोग उस समय दंग रह गए जब कांफ्रेंस हॉल के बाहर ही उन्हें रोक दिया गया और उनके जूते-चप्पल उतरवाए गए। दरअसल गुजरात दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने अहमदाबाद के आश्रम रोड स्थित वल्लभ सदन हवेली मंदिर के बगल वाले हॉल में  प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसलिए पत्रकारों, आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित सभी को जूते-चप्पल बाहर ही उतारने पड़े। लेकिन इस दौरान बी-डिवीजन एसीपी एलबी झाला, गुजरात यूनिवर्सिटी के पीआई वीजे जडेजा और पुलिसकर्मी जूते पहने नजर आए। 

ऐसे में चर्चा हो रही है कि कहीं केजरीवाल पर हमला होने की आशंका में तो बाकी लोगों से जूते-चप्पल नहीं उतरवा लिए गए? क्योंकि केजरीवाल पर स्याही, मिर्ची पाउडर और जूते-चप्पल फेंकने की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं। 9 अप्रैल 2016 को दिल्ली में केजरीवाल की PC के दौरान एक युवक ने उन पर जूता उछाल दिया था। 

सिर्फ ID कार्ड वालों को ही एंट्री

केजरीवाल के आने की खबर सुनते ही आसपास के जिलों से भी कार्यकर्ता अहमदाबाद पहुंचे थे। सिर्फ ID कार्ड वाले लोगों को ही अंदर जाने दिया। इससे कई कार्यकर्ता हॉल के बाहर ही खड़े नजर आए।

कांग्रेस, भाजपा की जेब में है

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा गुजरात में अपनी-अपनी दुकानें चला रही हैं। जब-जब भाजपा को जरुरत पड़ी है, कांग्रेस ने ही उसे माल सप्लाई किया है। दोनों पक्षों के बीच 27 साल की पुरानी दोस्ती है।केजरीवाल ने कहा कि आज कांग्रेस, भाजपा की जेब में है। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात का मॉडल आज खराब हालत में हैं और इसे हम अच्छा करेंगे।




No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here