ब्रिटेन में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा एयरशिप - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 15 June 2021

ब्रिटेन में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा एयरशिप

 लंदन . दुनिया का सबसे बड़ा एयरशिप ब्रिटेन में बनने जा रहा है। इस एयरशिप को एयरलैंडर 10 नाम दिया गया है।इस एयरशिप को ब्रिटिश कंपनी हाइब्रिड एयर व्हीकल्स बना रही है। इसके जरिए बड़ी संख्या में लोग बिना पर्यावरण को प्रदूषित किए एक जगह से दूसरी जगह तक यात्रा कर सकेंगे। एयरशिप दरअसल एक बैलून की तरह होती है, जो एयरक्राफ्ट से हल्का होने के साथ ईंधन की कम खपत करती है। इसमें अपनी शक्ति से हवा में नेविगेट करने की क्षमता होती है।

हाइब्रिड एयर व्हीकल्स कंपनी ने हाल में ही अपनी एयरशिप के अंदर की कॉन्सेप्ट तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें विमान की इंटीरियर, डिजाइन और खूबसूरती को दिखाया गया है। एयरलैंडर 10 एयरशिप 299 फीट (91 मीटर) लंबी और 112 फीट (34 मीटर) चौड़ी है। इसमें एक समय में 100 लोग सवार हो सकते हैं। इस एयरशिप में छतों और फर्श के कुछ हिस्से को पारदर्शी बनाया गया है। जिससे इसमें बैठने वाले यात्री आसमान और जमीन का अद्भुत नजारा देख सकेंगे। इस तरह की जगहों को एयरलाइंस की बिजनेस क्लास की तरह ट्रीट किया जाएगा। जिसका लाभ लेने के लिए यात्रियों को ज्यादा पैसा देना होगा। कंपनी का दावा है कि उसका एयरशिप साल 2025 तक सर्विस में शामिल हो जाएगा। ब्रिटिश कंपनी का प्लान कम दूरी की कई लोकप्रिय हवाई मार्गों पर ऐसे एयरशिप को चलाने का है। कंपनी का दावा है कि इससे 90 फीसदी से ज्यादा कॉर्बन उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा। इतना ही नहीं, इसमें सफर करने वाले यात्री एयरलाइंस के मुकाबले ज्यादा आराम पा सकेंगे। 

पानी पर भी कर सकता है लैडिंग

कंपनी के इंजिनियरों ने बताया कि इस एयरशिप की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। जबकि आमतौर पर इसे 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चलाया जाएगा। इस एयरशिप से 60 किलोमीटर से लेकर 400 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है। यह जहाज बहुत ही कम जगह में लैंडिंग कर सकता है। अगर जमीन पर जगह न हो तो यह पानी पर भी उतरने में सक्षम है।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here