डेल्टा प्लस वेरिएंट से आएगी तीसरी लहर, महाराष्ट्र से होगी शुरूआत - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 16 June 2021

डेल्टा प्लस वेरिएंट से आएगी तीसरी लहर, महाराष्ट्र से होगी शुरूआत

 मुंबई. विशेषज्ञों का मानना है कि तीसरी लहर की शुरुआत महाराष्ट्र से हो सकती है और कोरोना का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट तीसरी लहर को और भी ज्यादा खतरनाक बना सकता है। महाराष्ट्र में महामारी की रोकथाम के लिए बनी टास्क फोर्स के मेंबर डॉ. राहुल पंडित का कहना है कि तीसरी लहर तीसरी लहर और भी बड़ी हो सकती है। इसकी शुरूआत महाराष्ट्र से ही होगी। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

तीसरी लहर से निबटने कसी कमर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने महत्वपूर्ण बैठक में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हमने दो लहर देखीं हैं और हम अपनी तैयारियों को भी जानते हैं। अभी तीसरी लहर का खतरा बराबर बना हुआ है और कोरोना का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट तीसरी लहर को और भी ज्यादा गंभीर बना सकता है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ठाकरे ने वरिष्ठ डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि हमें राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनो ही क्षेत्रों में दवाइयों और जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करानी चाहिए जिससे किसी भी तरह की समस्या का सामना किया जा सके और लोगों को उचित समय पर इलाज पहुंचाया जा सके।

लहर की चपेट में आएंगे 10% बच्चे 

बैठक के दौरान राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी कहा कि पहली लहर के मुकबाले दूसरी लहर में मरीजों की तादाद दोगुनी हो गई तो इस डेल्टा प्लस वेरिएंट के चलते यदि तीसरी लहर आती है तो इस बार से दोगुने से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने की पूरी संभावना है।

आकंड़ो के अनुसार महाराष्ट्र में पहली लहर में 19 लाख मरीज और दूसरी लहर में 40 लाख मरीज सामने आए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि तीसरी लहर में ये संख्या मौजूदा मरीजों से दोगुनी दोगुने से भी ज्यादा हो सकती है जिसमें 10 फीसदी बच्चे भी शामिल होंगे।


No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here