कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में जुटें अफसर-मंत्री - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 6 June 2021

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में जुटें अफसर-मंत्री

 जयपुर .  चिकित्सा और जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर जिले की केकड़ी तहसील में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्देश दिए हैं कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए पूरी तैयारी रखें। विशेषज्ञों द्वारा इस लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में शिशु रोग विभाग को ऑक्सीजन और मेडिकल संसाधनों की दृष्टि से और अधिक सशक्त किया जाए। उन्होंने कोरोनाकाल और लॉक डाउन के चलते आम आदमी को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक राहत देने के निर्देश दिए। 


उन्होंने चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन से चर्चा में कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। हमें समय रहते सचेत हो जाना चाहिए। अस्पतालों को ऑक्सीजन एवं मेडिकल संसाधनो की दृष्टि से और सशक्त करें। बच्चों में संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। बच्चों के अस्पतालों और वार्डों में आईसीयू, ऑक्सीजन बैड सहित अन्य सुविधाएं तुरन्त विकसित की जाएं। इसी तरह आमजन को जागरुक किया जाए कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी भी सचेत रहने की जरुरत है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजेशन सहित अन्य प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना अति आवश्यक है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से अधिकाधिक व्यक्तियों को जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही नवसृजित ग्राम पंचायतों के लिए निर्माणाधीन भवनों का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अजगरा से केकड़ी तक बनने वाले फोरलेन सड़क के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। केकड़ी डाक बंगले में सुविधाओं के विस्तार के संबंध में प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here