मनचलो को युवतियों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 6 June 2021

मनचलो को युवतियों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा

 


जयपुर । अलवर जिले के बानसुर थानान्तर्गत गांव हमीरपुर के मनचलों को उसी गांव की युवतियों ने उन पर फब्तियां कसने के कारण तीनों युवकों को दौडा दौड़ा कर पीटा। युवतियां गांव से खेत में काम करने के लिए जा रही थी युवक रास्ते में हर रोज उनसे छेडछाड़ करते और फब्तियां कसते थे इस आशय की रिपोर्ट बानसुर थाने में युवतियों ने दर्ज कराई है पुलिस के अनुसार एक युवक को हिरासत में भी ले लिया गया है।

बानसूर पुलिस ने बताया कि हमीरपुर गांव की सुमन सहित तीन-चार युवती खेत में जा रहीं थीं। रास्ते में उसी गांव के कुछ युवकों ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। रोजाना की छेड़छाड़ से तंग आकर युवतियों ने हाथों में पत्थर लेकर उन पर हमला कर दिया। उनमें से एक युवक ने युवतियों के साथ भी मारपीट की है। इस मारपीट का वीडियो भी बनाया गया। जो पुलिस को सौंपा गया है। उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आए दिन फब्तियां कसने से परेशान युवतियों ने युवक को विरोध किया। इसके बाद युवक ने मारपीट करना शुरू कर दिया। बाद में युवतियों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। बीच-बचाव करने एक युवक भी आया। उसके साथ भी मारपीट की तो फिर मनचलों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इसके बाद वे युवक मौके से भाग गए। इस घटना की आसपास के गांवों में चर्चा है। युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले युवकों के प्रति गुस्सा भी है। ग्रामीण चाहते हैं कि ऐसे युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं हों।

Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=the-government-said-center-has-banned-the-house-to-house-ration-scheme-300534

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here