नई दिल्ली. देश में ईंधन के दाम में लगातार बढ़ोतरी के बीच अब इसका असर रोजमर्रा की चीजों पर पड़ने लगा है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि यूपी के नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से सब्जियां महंगी हो गई है. यहां सब्जी विक्रेता ने बताया कि प्याज, आलू, बीन्स और फूल गोभी जैसी सब्जी महंगी हो गई हैं. गोभी पहले 20-25 रुपए किलो थी अब 40 का भाव हो गया है. बीन्स पहले 30-40 रुपए किलो थी अब 60 रुपए किलो हो गई है.
विक्रेता ने कहा कि सब्जी महंगी होने से लोग भी कम खरीदारी कर रहे हैं.यूपी के ही प्रयागराज में भी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. यहां मगंलवार को करैला 30-40, लौकी 15-20, भिंडी 20, परवल 40-50 रुपए किलो बेची गई है. बस्ती जिले में भी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. यहां पिछले 15 दिनों में लॉकी, भिंडी, टमाटर, लौकी और बैगन के भाव में खूब बढ़ोतरी हुई है. यहां पिछले सप्ताह तक टमाटर 15 रुपए किलो था जो अब 40 रुपए किलो तक में बेचा जा रहा है. इसी तरह शिमला मिर्च, पालक, लौकी, गोभी की कीमतों में भी तीन गुना तक की बढ़ोतरी हुई है.

No comments:
Post a Comment