बच्ची को बचाने के चक्कर में कुएं में गिरी भीड़…अब तक 3 की मौत,रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 15 July 2021

बच्ची को बचाने के चक्कर में कुएं में गिरी भीड़…अब तक 3 की मौत,रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम

 

विदिशा. जिले के गंजबासौदा शहर में गुरूवार रात को कुंए में फिसलकर गिरी एक बच्ची को बचाना उस समय भारी पड़ा जब कुएं की मेड़ पर खड़े कई लोग अचानक मिट्टी धंसने से कुएं में गिर गए और मिट्टी में धंस गए। इनमें अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। NDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटीं हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कई लोगों की मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि कुल कितने लोग इस मलबे में दबे हैं। यह कुआं करीब 50 फुट गहरा है और इसमें करीब 20 फुट तक पानी बताया गया है। घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश दे दिए गये हैं।

ऐसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुएं में गिरी एक बच्ची को बचाते समय यह हादसा हुआ। उसे बचाने के लिए कुछ लोग इस कुएं में उतर गए, जबकि करीब 40-50 लोग उनकी सहायता करने एवं देखने के लिए कुएं की मेड़ और छत पर खड़े हो गए। इसी बीच, कुएं की छत ढह गई, जिससे करीब 25-30 लोग कुएं में गिर गए। करीब 12 लोगों को वहां मौजूद ग्रामीणों ने कुएं से रस्सियां डालकर बाहर निकाला।

लोहे की सड़ी रॉड टूटी

कुएं की छत पर जो लोहे की रॉड लगी थी, वह सड़कर गल चुकी थी। इसलिए वह टूट गई और यह हादसा हुआ।

ट्रैक्टर भी कुंए में गिरा

लोगों ने बताया कि रात करीब 11 बजे बचाव कार्य में लगा एक ट्रैक्टर भी इस कुएं में गिर गया, जिससे चार पुलिसकर्मियों सहित कुछ लोग भी इस कुएं में गिर गए। इनमें से तीन पुलिसकर्मियों एवं कुछ अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया 


No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here