मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ अब जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। स्कूलों में रौनक लौटने लगी है। बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के उप निदेशक विकास गराड ने बताया कि राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि जिन इलाकों में बीते 30 दिनों में कोरोना के एक भी मामले नहीं मिले हैं वहां पर स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी जाए।
फिर से खुले 5,947 स्कूलस
कक्षा 8वीं से 12वीं के छात्रों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 5,947 स्कूल खोल दिए गए हैं। सभी स्कूल कोरोनो गाइडलाइन के साथ खोले गए हैं। बता दें कि राज्य में कुल 19,997 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल हैं, जहां कक्षा 8वीं से 12वीं तक 45,07,445 छात्र पढ़ते हैं। इन 19,997 स्कूलों में से ग्रामीण क्षेत्रों में 5,947 स्कूल फिर से खुल गए हैं। जानकारी के मुताबिक पहले दिन कुल 4,16,599 छात्र स्कूलों में आए।


No comments:
Post a Comment