वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट का कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका तालावाज के लिए शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि ब्रेथवेट यूके से सेंट किट्स एंड नेविस आ रहे थे और उस फ्लाइट में कोविड-19 का मामला सामने आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजनल्स की कप्तानी करने के बाद ब्रेथवेट वेस्टइंडीज लौट रहे थे, जहां उन्हें सीपीएल में जमैका तालावाज के लिए खेलना था। फ्लाइट में पसैंजर के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद ब्रेथवेट को खुद को आइसोलेट करने के लिए कहा गया है। ब्रेथवेट उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने भारत में 2016 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड के फाइनल मैच में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के एक ही ओवर में लगातार 4 छक्के जड़कर अपनी टीम को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेथवेट ने कहा, 'जहां तक मुझे पता है कि मेरा टेस्ट निगेटिव आया था। हमें क्वारंटीन में रहने को कहा गया। मुझे अब तक नहीं पता कि कब तक क्वारंटीन में रहना है। मुझे बस कहा गया कि लगातार क्वारंटीन में रहना होगा और शुरुआत में आस-पास पैदल चलने की अनुमति थी, वो अब नहीं है। तो दुर्भाग्यवश मैं उतना ही अंधेरे में हूं, जितना की आप हैं।'ब्रेथवेट ने आगे दावा करते हुए कहा कि क्वारंटीन को लेकर उन्हें अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। यह पूछे जाने पर कि टूर्नामेंट के पहले मैच में जमैका तालावाज की ओर से खेलने के लिए वह उपलब्ध रहेंगे तो इस पर उन्होंने कहा, ' पक्का नहीं है। मुझे आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिली है कि पहला दिन कब है और कितने दिन आइसोलेशन में रहना है। तो हां मैं अपने कमरे में रस्सी कूद रहा हूं और शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए अन्य एक्सरसाइज कर रहा हूं।'ब्रेथवेट का हाल ही में बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ एक और सीजन के लिए साइन हुआ है। सिडनी सिक्सर्स ने कंफर्म करते हुए कहा है कि ब्रैथवेट एक और सीजन के लिए फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं। ऑलराउंडर ब्रैथवेट ने पिछले सीजन में सिक्सर्स की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने सीजन में 16 मैचों में 16 विकेट लिए थे। ब्रैथवेट का बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के साथ यह तीसरा साल होगा। वह इससे पहले सीजन सात में भी सिडनी सिक्सर्स के लिए चार मैच खेल चुके हैं।
Post Top Ad
Tuesday, 24 August 2021
Home
sports
19 केस निकलने के बाद ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट हुए सेल्फ आइसोलेट, CPL के शुरुआती मैच से हो सकते हैं बाहर
19 केस निकलने के बाद ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट हुए सेल्फ आइसोलेट, CPL के शुरुआती मैच से हो सकते हैं बाहर
Tags
# sports
About Editor Desk
sports
Label:
sports
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी ...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
No comments:
Post a Comment