पूर्व मंत्री की कार चोरी करने की कोशिश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 24 August 2021

पूर्व मंत्री की कार चोरी करने की कोशिश

 


मैनपुरी| सुबह तड़के एक चोर कचहरी रोड स्थित पूर्व मंत्री के होटल के बाहर खड़ी कार चोरी करने की कोशिश कर रहा था। उसने दरवाजा खोल लिया, इस बीच होटल के स्टाफ ने उसे पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर लिया। पूर्व मंत्री की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। 
सपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री पैक्सफेड के चेयरमैन रहे तोताराम यादव का कचहरी रोड पर होटल है। सोमवार की सुबह तड़के एक चोर होटल के बाहर पहुंचा और वहां खड़ी कार को चोरी करने के इरादे से उसका दरवाजा खोल लिया। चोर की ये हरकत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। होटल के स्टाफ ने चोरी की कोशिश कर रहे युवक को पकड़ने के बाद पिटाई कर दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को कोतवाली ले गई। इंस्पेक्टर कोतवाली भानू प्रताप ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here