यूपी के एक गांव में तीन ‎दिन में छह बच्चों की मौत - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 24 August 2021

यूपी के एक गांव में तीन ‎दिन में छह बच्चों की मौत

 

मथुरा । ‎किसी अज्ञात कारणों के चलते उत्तर प्रदेश के मथुरा में तीन दिन के अंदर 6 बच्चों की मौत से अफरातफरी मच गई है। सभी बच्चों की मौत एक गांव में वायरल फीवर के बाद हुई है। स्थानीय विधायक की शिकायत पर डॉक्टरों की एक टीम गांव में पहुंची और बच्चों का मेडिकल चेकअप किया. गांव में अभी तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हैं। दरअसल, मथुरा के थाना फरह इलाके के कोह गांव में वायरल फीवर से पिछले तीन दिनों में छह बच्चों की मौत हो गई है। गांव में तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। तेज बुखार आने की शिकायत पिछले कई दिनों से ग्रामीण अधिकारियों से कर रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
बताया जाता है कि कोह गांव में वायरल फीवर से पिछले तीन दिनों में छह बच्चों की मौत होने से अफरा तफरी मची है। गांव में तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हैं, जिन्हें आसपास के जनपदों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है1 जब मामले की जानकारी स्थानीय विधायक पूरन प्रकाश को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की1 विधायक की शिकायत के बाद हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोह गांव में बच्चों का मेडिकल चेकअप किया. साथ ही गांव का सैनिटाइजेशन भी करवाया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीमारी फैलने से बच्चों की मौत हो रही है, जिससे गांव में कोहराम मच गया है। वहीं कोविड प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह का कहना है कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गांव में बच्चे बीमार हैं, इस पर टीम ने गांव पहुंच कर जांच और इलाज शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अब तक 6 मौतें हुई है, जिनमें 4 बच्चे है। उनका कहना है गांव में दवाई भी वितरित की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here